नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिग्गज अभिनेता एवं भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुये परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

श्री नड्डा ने अपने शोक संदेश में प्रख्यात अभिनेता एवं भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया और इसे भारतीय सिनेमा एवं कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार और दिग्गज अभिनेता के करोड़ों प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित