ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश स्थित जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट के रेजिडेंट्स ने नवरात्र के अवसर पर लंबित रजिस्ट्री के मुद्दे को उठाने के लिए अनोखा तरीका निकाला और हवन के जरिए बिल्डर की बुद्धि शुद्ध करने और रजिस्ट्री शुरू कराने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

गौरतलब है कि पिछले पांच साल से रजिस्ट्री लंबित होने के कारण फ्लैट ओनर्स बिल्डर से लेकर ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी तक के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।

निराश फ्लैट ओनर्स ने अंततः ईश्वर की शरण में जाने का निर्णय लिया और सोसाइटी परिसर में सामूहिक हवन के जरिए ईश्वर से बिल्डर की बुद्धि शुद्धि कराकर सालों से बंद पड़ी रजिस्ट्री शुरू कराने की अर्जी लगाई।

वहीं ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी का कहना है बिल्डर ने ऑथोरिटी को अपना बकाया नहीं चुकाया है और बिल्डर से बात करने की रेजिडेंट्स की सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं और बिल्डर रजिस्ट्री के मुद्दे पर कोई सीधा जवाब ही नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित