जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाई मान सिंह ( एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से मरीजों की मौत के मामले को सरकारी लापरवाही से हुई हत्या करार देते हुए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के इस्तीफे एवं लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

श्री जूली ने सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और इसके बाद अपने बयान में यह मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिस्टम की कमी की वजह से यह हादसा नहीं हुआ बल्कि हत्याएं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले प्रशासनिक लापरवाही से कफ सिरप से बच्चों की जानें गईं अभी वो दर्द भुला भी नहीं सके कि अब सिस्टम की अनदेखी से अस्पताल में आग लग गई जिसमें निर्दोष लोगों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि जब सरकार मॉनिटरिंग करने में नाकाम है तो उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, जवाबदेही के बजाय प्रदेश के चिकित्सा मंत्री उल्टे सीधे बयान दे रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले में या तो वो स्वयं चिकित्सा मंत्री से इस्तीफा लें, या फिर मंत्री खुद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ें।

उन्होंने मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद लकीर पीटने से कुछ नहीं होगा बल्कि सिस्टम में सुधार करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित