आगरा , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में आगरा की सिकंदरा थाने की पुलिस ने जूता कारोबारी के पुत्र से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आयकर विभाग के छापे से बचने के लिए जूता कारोबारी पूरन डावर के बेटे संभव डावर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिली है। जूता फैक्ट्री में चार पेज की एक चिट्ठी पहुंची है जिसमें पांच करोड़ की रकम मांगने का जिक्र है। सोमवार को थाना सिकंदरा में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक जूता फैक्ट्री के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। चिट्ठी के मुताबिक 12 अक्टूबर तक पांच करोड़ रुपए चाय की दुकान पर पहुंचाने थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित