आगरा , नवंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने गुरुवार को जूता मैटेरियल कारोबारी अजय श्रीवास्तव के बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। अजय श्रीवास्तव शादी में गए हुए थे लिहाजा बंद मकान में बदमाशों ने चोरी की थी। पुलिस ने बंगाल के रहने वाले अबुल हसन, फरीद और एक महिला आरोपी शिल्पी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 10 लाख का सोना और करीब दो लाख रुपए की नकदी बरामद की है। थाना शाहगंज इलाके के 15 नवंबर की रात में चोरी की वारदात हुई थी।
पुलिस के मुताबिक बदमाश कबाड़ी बन कर गलियों में अक्सर घूमते रहते थे और उन घरों को देखते थे जो बंद होते थे, जिससे चोरी करने में आसानी हो जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित