गांधीनगर , दिसंबर 24 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में बुधवार को कहा कि राज्य में टाइप-1 डायबिटीज (जुवेनाइल डायबिटीज) से पीड़ित एक भी बच्चा उपचार-सुविधा से वंचित न रहे।
श्री पटेल ने टाइप-1 डायबिटीज (जुवेनाइल डायबिटीज) उपचार-नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आजकहा कि राज्य के दूरदराजी क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में भी टाइप-1 डायबिटीज के उपचार का लाभ उपलब्ध हो और इस रोग से पीड़ित सभी बच्चों को उपचार अंतर्गत लाया जाए, ऐसे स्वास्थ्य सेवा-उन्मुखी दृष्टिकोण से हम यह राज्यव्यापी अभियान शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प किया है। इसके लिए उन्होंने छोटे से छोटे व्यक्ति को भी श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने हेतु आयुष्मान भारत जैसी विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा-देखभाल योजना शुरू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं, लोग निरोगी रहें, इसके लिए प्रधानमंत्री ने योग के प्रचार-प्रसार को भी महत्व दिया है। इसके बावजूद अगर कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाए, तो आयुष्मान कार्ड से सरकार उसके उपचार के लिए उसके साथ खड़ी है। योग से आयुष्मान की उनकी यह विशिष्ट संकल्पना है।
उन्होंने राज्यव्यापी अभियान के प्रारंभ होने के अवसर पर टाइप-1 डायबिटीज पीड़ित बच्चों को उपचार किट का वितरण करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों के उपचार का बोझ परिवार पर न आ पड़े, इसके लिए राज्य सरकार निःशुल्क इंजेक्शन, ग्लूकोमीटर तथा अन्य आवश्यक उपचार सामग्री प्रदान करती है।
श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दिशादर्शन में राज्य सरकार ने बाल स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रिकॉशन, प्रिवेंशन तथा पॉजिटिव लाइफस्टाइल; तीनों पर फोकस किया है। राज्य के विद्यालयों में शाला स्वास्थ्य अभियान शुरू कर हर वर्ष 1 करोड़ से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की जाती है।
उन्होंने कहा कि इस जाँच के दौरान यदि किसी बच्चे को अधिक उपचार की जरूरत प्रतीत हो, तो सरकारी अस्पतालों में रीफर कर किडनी, हृदय रोग, कैंसर, लिवर ट्रांसप्लांट जैसा सुपर स्पेशलिस्ट उपचार राज्य सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराती है। पिछले 11 वर्षों में 2 लाख 18 हजार से अधिक बच्चों को इस तरह का उपचार दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की लाइफस्टाइल तथा स्ट्रेसफुल जीवनशैली के कारण वयस्क एवं युवावस्था में भी डायबिटीज की व्यापकता बढ़ रही है। जीवनशैली में बदलाव लाकर उसे दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में बढ़ती जा रही मेदस्विता को लेकर लोगों को सावधान होने के लिए भोजन में तेल का उपयोग 10 प्रतिशत घटाने और नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने सभी से इस अपील को अपनाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने विकसित भारतएट2047 के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संकल्प को स्वस्थ एवं समृद्ध विकसित गुजरात से साकार करने का भी आह्वान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित