गुवाहाटी , अक्टूबर 13 -- दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर में एक नौका पर मौजूद तीन असमिया निवासियों ने सोमवार को गायक की मौत की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष गवाही दी।

एसआईटी प्रमुख एम पी गुप्ता ने यहां सीआईडी मुख्यालय के बाहर प्रतीक्षा कर रहे पत्रकारों को बताया कि सिंगापुर में शेष असमिया निवासियों के भी जल्द ही एसआईटी के समक्ष गवाही देने की संभावना है। श्री गुप्ता ने कहा, " सिद्धार्थ बोरा, परीक्षित शर्मा और जियोलोंगसैट नारजारी ने एसआईटी के समक्ष गवाही दी है।"उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की सीआईडी के समक्ष गवाही होने की संभावना है।

श्री गुप्ता ने बताया कि असम पुलिस ने सिंगापुर में असमिया समुदाय के उन सभी 11 सदस्यों को समन जारी किया है, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन ज़ुबीन के साथ मौजूद थे।

एसआईटी ने पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के तहत सिंगापुर के अटॉर्नी जनरल को औपचारिक अनुरोध पहले ही प्रस्तुत कर दिया है और उनके जवाब का इंतज़ार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित