बारां , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे पौने दो लाख रुपये बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सारथल के गणेशपुरा रोड़ के खेतों में ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे कुल एक लाख 76 हजार बरामद किये गये हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित