अजमेर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गत दिनों आटा साटा विवाद के चलते पिकअप जीप से कुचलने के कारण दो महिलाओं की मौत के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बुधवार को बताया कि बाघरिया समाज के दो पक्षों में विवाद हुआ था। ईश्वर सिगलीवाल ने शिकायत की कि उसकी पत्नी हिना के परिजनों ने जीप से उसकी रिश्तेदार पिंकी और मीनाक्षी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित