मुरैना , नवंबर 02 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक तेज रफ्तार जीप ने दो चरवाहों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र के निरार माता मार्ग स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के समीप कल दो चरवाहे बाबू सिंह गुर्जर (50 ) ओर सोबरन सिंह गुर्जर (60) बैठे हुए अपने मवेशी चरा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार जीप ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। जीप चालक जीप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जीप में तोड़फोड़ कर दी।

जौरा थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला के अनुसार पुलिस ने जीप को जप्त कर आरोपी जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। एक मृतक कुंगरपुर और दूसरा चाचूल गांव निवासी बताए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित