वाराणसी , अक्टूबर 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के पूसा परिसर से वर्चुअल माध्यम द्वारा देश की कृषि व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वाराणसी के आईसीएआर-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में भी एक विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और खाद्यान्न उत्पादन में आज आत्मनिर्भर हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की पहल पर जीएसटी दरों में कटौती के कारण ट्रैक्टर सहित सभी कृषि यंत्रों की खरीद सस्ती हो गई है, जिससे किसानों की बचत हो रही है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाकर खेती करें, ताकि आत्मनिर्भरता हासिल हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि आज 'लखपति दीदी' और 'ड्रोन दीदी' खेती-किसानी में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और पल्स आत्मनिर्भर मिशन जैसी पहलें भारतीय कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। ये योजनाएं किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के साथ-साथ प्राकृतिक खेती, पोषण सुरक्षा और निर्यातोन्मुख उत्पादन की दिशा में प्रेरित करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित