फरीदकोट , नवंबर 30 -- पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान युद्ध नशे विरुद्ध सी के तहत रविवार को जिले में 150 पुलिस कर्मियों ने ड्रग तस्करों के संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पूरे जिले में बड़े पैमाने पर 'कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन' चलाया। यह सर्च ड्रग हॉटस्पॉट और सेंसिटिव इलाकों में की गई, जिसका मुख्य मकसद 'पॉइंट ऑफ सेल' लेवल पर ड्रग्स की सप्लाई को रोकना था। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन जिले के सभी 3 सब-डिवीजनों में सुबह छह बजे से 8:30 बजे तक एक साथ चलाया गया।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रैक के अधिकारियों को अलग-अलग सब-डिवीजनों में इस ऑपरेशन की निगरानी करने के लिए कहा गया। करीब ढाई घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन के दौरान, चीफ ऑफिसर पुलिस स्टेशन की 08 स्पेशल टीमें बनाई गईं और अलग-अलग ड्रग तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर अचानक रेड करके चेकिंग की गई।
डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा शक के आधार पर वाहनों की जांच की गई। इसके साथ ही इलाके की नाकाबंदी कर आने-जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों को घेर लिया गया।
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज सभी मामलों की कड़ी से कड़ी जांच करने तथा नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नशा पीड़ितों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है तथा उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है।
डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत नवंबर माह के दौरान 106 मामले दर्ज कर 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिस दौरान 2.8 किलो से अधिक हेरोइन, 01 किलो अफीम, 06 किलो पोस्त, 1193 हजार नशीली गोलियां/कैप्सूल तथा लगभग 05 लाख 98 हजार ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा, पिछले 15 महीनों में ड्रग डीलरों/तस्करों द्वारा ड्रग्स की कमाई से बनाई गई चल/अचल प्रॉपर्टी की जांच के बाद, संबंधित अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद ड्रग तस्करों की 09 करोड़ रुपये से ज़्यादा की प्रॉपर्टी फ्रीज़ कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित