कपूरथला , दिसंबर 01 -- पंजाब में कपूरथला जिला परिषद और पंचायत समिति के आगामी चुनावों के मद्देनजर कपूरथला के जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल ने सोमवार को जिला कपूरथला के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं, के अधिकार क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फायर आर्म तथा हथियार को सार्वजनिक रूप से ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश जारी किये हैं।
ये आदेश पुलिस सहित केंद्रीय पुलिस बलों, होमगार्ड तथा भारतीय सेना के उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे जिनके पास सरकारी हथियार हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित