बैकुंठपुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला अस्पताल में लगभग एक माह पूर्व विधायक द्वारा धूमधाम से उद्घाटन कर इसे चालू रखे जाने का भरोसा जताया था लेकिन आज भी आईसीयू भी बंद पड़ा है। इससे करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक मशीनें धूल खा रही हैं और गंभीर रोगियों को उन्नत चिकित्सा सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार आईसीयू के संचालन न हो पाने के पीछे कर्मचारियों की कमी, प्रमुख कारण है। अस्पताल की एक बड़ी संख्या में स्टाफ नर्सें अन्य जिलों में संलग्निकरण पर भेज दी गई हैं। चिकित्सा कर्मचारियों की संलग्निकरण की अवधि पांच जून 2025 को ही समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद वे वापस नहीं बुलाई गई हैं। जिसके कारण अस्पताल के कार्यप्रणाली पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित