भदोही , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीनब्लॉग स्तर अधिकारी (बीएलओ) को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विधानसभा-392 भदोही में बूथ संख्या 181 प्राथमिक विद्यालय चक्र भवानी दास कक्ष संख्या 2 के बीएलओ सुमित कुमार प्रजापति, विधानसभा-393 ज्ञानपुर में बूथ संख्या 187 प्राथमिक विद्यालय नारेपार कक्ष संख्या 2 के बीएलओ प्रदीप सिंह एवं विधानसभा-394 औराई में बूथ संख्या 228 प्राथमिक विद्यालय पीपरगांव चकमसूद के बीएलओ इफ्तखार आलम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दायित्वों का निर्वहन किया है। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा तीनों बीएलओ को शुभकामनाएं देते हुए अगले मतदाता दिवस पर सम्मानित की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित