अयोध्या , अक्टूबर 14 -- अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह व नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार के साथ 9वां दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिये प्रमुख स्थल राम की पैड़ी/मंच, सरयू आरती स्थल, रामकथा पार्क, हेलीपैड सहित अन्य प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने राम पैड़ी/मंच स्थल, ड्रोन शो, लेजर शो की जानकारी ली व सम्बंधित विभागों और अधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सरयू की आरती पर चल रहे कार्य को देखा तथा सरयू पुल के पास मजबूत रेलिंग और आतिशबाजी स्थल की जानकारी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित