टिहरी गढ़वाल , नवंबर 28 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने प्रशासनिक शिथिलता पर कड़ा रुख अपनाते हुए चार अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
यह कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने समय सीमा बीत जाने के बावजूद मांगी गई एटीआर (कार्रवाई रिपोर्ट) प्रस्तुत नहीं की।
वेतन रोकने की कार्रवाई जिन अधिकारियों पर हुई है उनमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल सिंह चौहान तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा रोहित कुमार शामिल हैं।
सूचना के अनुसार जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक खबरों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में ठोस कार्रवाई कर एटीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। किंतु निर्देशों का अनुपालन न होने पर डीएम ने कड़ा कदम उठाते हुए चारों अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्णय लिया।
जिलाधिकारी का यह कदम स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि प्रशासनिक ढिलाई को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित