पुड्डुचेरी , नवंबर 29 -- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिप्मर) में शनिवार को एक समर्पित अन्नदानम केंद्र की शुरुआत की गयी, जिसके तहत बाह्य रोगियों और उनके तीमारदारों को पौष्टिक भोजन निःशुल्क परोसा जाएगा।

इस केंद्र का उद्घाटन पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, राज्यसभा सांसद सेल्वगणपति तथा जिप्मर के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी उपस्थित रहे।

इस पहल के तहत अब संस्थान के दो प्रमुख स्थानों -पुराना ओपीडी ब्लॉक और महिला एवं बाल चिकित्सा ब्लॉक पर प्रतिदिन तीन बार निःशुल्क भोजन परोसा जाएगा। इस सुविधा से सैकड़ों बाह्य रोगी और उनके तीमारदार लाभान्वित होंगे।

पुराना ओपीडी ब्लॉक में भोजन पुड्डुचेरी वल्ललार सबाई द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। महिला एवं बाल चिकित्सा ब्लॉक में भोजन पुड्डुचेरी अरुट्प्रकाश वल्ललार सनमार्क संघम प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिप्मर निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने कहा कि संस्थान केवल चिकित्सकीय जरूरतों ही नहीं, बल्कि मरीजों की दैनिक आवश्यकताओं को भी पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अन्नदानम केंद्र इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह नयी सुविधा जिप्मर के समग्र स्वास्थ्य सेवा दृष्टिकोण और समाज की सेवा में करुणा एवं सम्मान के साथ समर्पण को रेखांकित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित