जालौन , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में रविवार को पुलिस झंडा दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन, उरई में पुलिस ध्वज फहराकर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, आरक्षकों, पीएसी जवानों और स्टाफ को संबोधित करते हुए पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
डा दुर्गेश कुमार ने संबोधन में उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए बताया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को यह विशेष ध्वज प्रदान किया था। यह ध्वज शौर्य, वीरता, बलिदान, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सेवा-भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को ध्वज के सम्मान में अनुशासन, ईमानदारी और संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित