जालंधर , दिसंबर 22 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने सोमवार को एक लक्षित ऑपरेशन के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से .32 बोर की तीन पिस्तौलें और छह कारतूस बरामद किये।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि रविवार को सीआईए स्टाफ पुलिस टीम ने जालंधर के नाखां वाले बाग इलाके से दो लोगों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान रोहन कल्याण, पुत्र रवि कल्याण और रोशन सरकी उर्फ नेपाली, पुत्र रिंकू सरकी, दोनों निवासी बूटा मंडी, जालंधर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान, पुलिस ने आरोपी रोशन सरकी के पास से .32 बोर की दो पिस्तौलें और चार कारतूस, और आरोपी रोहन कल्याण के पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये।

इस संबंध में, पुलिस स्टेशन भार्गव कैंप, जालंधर में आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी रोहन कल्याण पहले भी पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 2, जालंधर में दर्ज एक आपराधिक मामले में शामिल था, जिसमें उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित