जालंधर , नवंबर 30 -- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान में रविवार को तीन तस्करों की 36,05,427 की चल और अचल संपत्ति ज़ब्त की है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष 20 मई को जालंधर में ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (पैनाडोल) की 2,23,000 नशीली गोलियां बरामद होने के बाद एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपियों में नितिन शर्मा निवासी बचींत नगर, गांव रेरू, पठानकोट चौक, जालंधर , अजय कुमार, निवासी तिलक नगर जालंधर और अमित वर्मा उर्फ सनी निवासी सतनाम नगर, जालंधर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने ड्रग तस्करी से मिले पैसों से प्रॉपर्टी और गाड़ियां खरीदी थीं।इसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी ज़ब्त करने की कार्रवाई शुरू की ।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि ज़ब्त की गई प्रॉपर्टी में 23,25,000 रुपए कीमत का एक घर (ज़मीन और निर्माण मिलाकर), 5,38,919 रुपए कीमत की एक कार , 6,80,392 रुपए कीमत की एक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, और 61,116 रुपए कीमत का एक एक्टिवा स्कूटर शामिल है। ज़ब्त की गई संपति की कुल कीमत 36,05,427 रुपए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित