जालंधर , दिसंबर 26 -- पंजाब के जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राजबीर सिंह और जालंधर (केंद्रीय) के प्रभारी नितिन कोहली की उपस्थिति में कांग्रेस की पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू शुक्रवार को आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये।

इस अवसर पर ओएसडी राजबीर सिंह और नितिन कोहली ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। पार्टी में शामिल होने के बाद कौंसलर परमजीत कौर और हरपाल मिंटू ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की जनहित नीतियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही थी, जबकि 'आप' ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है।

श्री कोहली ने कहा कि जालंधर (केंद्रीय) में 'आप' का परिवार लगातार बड़ा हो रहा है और आने वाले चुनावों में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित