जालंधर , दिसंबर 22 -- पंजाब के जालंधर में धोगरी गांव के "मैक चॉइस" नामक औजार निर्माण इकाई में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण औद्योगिक दुर्घटना में तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गई।

जालंधर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि अपराह्न लगभग दो बजे, आदमपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित धोगरी गांव के "मैक चॉइस" नामक औजार निर्माण इकाई में एक दुर्भाग्यपूर्ण औद्योगिक दुर्घटना घटित हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान, इकाई के अंदर स्थापित स्टील फ्रेम का भंडारण रैक अचानक गिर गया, जिसके कारण लगभग 15 फीट की ऊंचाई पर रखे लोहे के औजारों के लगभग 60-70 बक्से मौके पर काम कर रही कई महिला श्रमिकों पर जा गिरे।

एसएसपी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई तीन महिला कामगारों को तत्काल जालंधर के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जालंधर के संतोखपुरा निवासी स्वर्गीय चरण दास भंडारी की पत्नी चंचल रानी (उम्र 56 वर्ष), आदमपुर पुलिस स्टेशन के धोगरी निवासी स्वर्गीय राकेश कुमार की पत्नी सिमी (उम्र 35 वर्ष) और जालंधर के फोकल प्वाइंट निवासी कलेश पासवान की पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है।

इसके अलावा, पांच अन्य महिला कामगारों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। मृतकों के शवों को मुर्दाघर में रखा गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित