जामताड़ा , दिसंबर 24 -- झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार शाम शहर के सबसे व्यस्त कायस्थ पाड़ा चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बालाजी ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

इस सनसनीखेज वारदात में ज्वेलर्स के मालिक अमन बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 5:45 से 6:00 बजे के बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधी अचानक दुकान के सामने पहुंचे और अंदर घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहल उठा। गोली लगने से दुकानदार अमन बर्मन गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें दो गोलियां लगी हैं-एक गोली गले में और दूसरी पेट में लगी।

गोलीबारी की आवाज सुनते ही पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।

घायल दुकानदार को आनन-फानन में नजदीकी पारस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। पारस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. आर. चौबे ने बताया कि मरीज को दो गोलियां लगी हैं। प्राथमिक उपचार के दौरान ब्लीडिंग को नियंत्रित कर लिया गया है और फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता सहित जामताड़ा थाना पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, हालांकि देर शाम तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

घटना को लेकर फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी आधिकारिक बयान देने से बचता नजर आया है, लेकिन पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित