टोक्यो , दिसंबर 01 -- जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री सनाए तकाइची की सरकार की लोकप्रियता लगातार बढ़ते हुए नवंबर माह में 75 प्रतिशत पहुंच गयी है। निकेई बिज़नेस अख़बार और टीवी टोक्यो कॉर्पोरेशन ने सोमवार को प्रकाशित एक सर्वेक्षण में यह दावा किया।
पिछले महीने जारी हुए सर्वेक्षण की तुलना में सरकार की 'स्वीकृति रेटिंग' एक प्रतिशत बढ़ी है, जबकि सरकार पर भरोसा न करने वाले लोगों की संख्या एक प्रतिशत घटकर 18 प्रतिशत हो गयी है।
सर्वेक्षण के अनुसार, सरकार की प्राथमिकता महंगाई को कम करने के लिए योजनाएं बनाना है, जबकि 32 प्रतिशत का मानना है कि उसका काम आर्थिक विकास है। सर्वेक्षण में 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सरकार का प्रमुख काम 'कूटनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा' है। पेंशर और 'रोज़गार एवं वेतन' को 26 प्रतिशत लोगों ने सरकार की ज़िम्मेदारी बताया।
सर्वेक्षण के अनुसार, दो-तिहाई लोगों को लगता है कि तकाइची की 'ज़िम्मेदार और सक्रिय वित्तीय नीति' का जापानी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित