पिंग्टन चीन, सितंबर 30 -- -- जापान ने रविवार को पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के पिंग्टन में 31वीं एशियाई बेसबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में चीनी ताइपे को 11-0 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा।

यह जीत एशियाई बेसबॉल चैंपियनशिप के इतिहास में जापान का 21वां खिताब है, जिसने पूरे महाद्वीप में इस खेल में उसके प्रभुत्व को और पुख्ता किया।

सुपर राउंड के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले के विपरीत, फाइनल पहली पारी से ही एकतरफा रहा। जापान ने ज़ोरदार शुरुआत की और पूरे मैच में कुल 15 हिट लगाते हुए अपनी आक्रामक ताकत का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित