टोक्यो/बीजिंग , नवंबर 17 -- जापान ने बढ़ते द्विपक्षीय तनाव के बीच गुपचुप तरीके से विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी को चीन भेजा है ताकि दोनों एशियाई शक्तियों के बीच राजनीतिक मतभेदों को कम करने की कोशिश की जा सके।

जापानी मीडिया के अनुसार, जापान के विदेश मंत्रालय के एशियाई और महासागरीय मामलों के ब्यूरो के महानिदेशक मासाकी कनाई के चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के प्रमुख लियू जिनसोंग से मिलने की उम्मीद है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच संक्षिप्त सैन्य-कूटनीतिक झड़पों के बाद हो रही है।

इसमें ताइवान से सटे द्वीप के पास एक संदिग्ध चीनी ड्रोन उड़ान का पता चलने के बाद जापान द्वारा अपने योनागुनी द्वीप के पास लड़ाकू विमानों को तैनात करना, जापान के सेनकाकू द्वीप समूह के आसपास चीनी तटरक्षक बल और नौसेना के जहाजों की लगातार घुसपैठ, और जापान में एक चीनी राजनयिक द्वारा प्रधानमंत्री सेने ताकाइची का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्हें हिंसक धमकी देने से उत्पन्न एक बड़ा कूटनीतिक विवाद शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित