निगाटा , नवंबर 09 -- जापान के निगाटा प्रांत के तेनाई शहर के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि की गयी है।
प्रांतीय प्रशासन ने रविवार को कहा कि तेनाई शहर के एक पोल्ट्री फार्म में संक्रामक बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा )के एक संदिग्ध मामले की जेनेटिक टेस्टिंग के बाद पुष्टि हो गई है।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार यह इस सीज़न में एक पोल्ट्री फार्म में चौथा पुष्ट मामला है। इससे पहले शहर के एक और पोल्ट्री फार्म और होक्काइडो में दो मामले सामने आए थे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसे देखते हुए लगभग 280,000 मुर्गियों को मारने का काम शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह पोल्ट्री फार्म ने काएत्सु पशुधन स्वच्छता केंद्र को जानकारी दी कि बड़ी संख्या में मुर्गियां मर रही हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र के 10 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्मों से लगभग 865,000 मुर्गियों और अंडों को लाने -ले जाने पर रोक लगा दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित