गुवाहाटी , नवंबर 03 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को प्रतिष्ठित गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता उन्हें न्याय दिलाना है।
श्री शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, "हालांकि, मैंने 8 दिसंबर तक की समय सीमा तय की है। अगर विदेश में कुछ होता है, तो हम गृह मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद ही आरोप पत्र दाखिल कर सकते हैं। रविवार को मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जल्द मंज़ूरी का अनुरोध किया। मुझे विश्वास है कि एसआईटी जल्द ही गृह मंत्रालय को पत्र लिखेगी, और मंज़ूरी मिलते ही हम तुरंत आरोप पत्र दाखिल कर देंगे।"उन्होंने आगे कहा, "सरकार ने ज़ुबीन गर्ग की समाधि के लिए 10 बीघा ज़मीन मुहैया कराई है, ठीक वैसे ही जैसे हमने डॉ. भूपेन हज़ारिका के लिए दी थी। हम दोनों महान संगीतकारों की समाधि के लिए बराबर ज़मीन देना चाहते थे।"गौरतलब है कि ज़ुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गर्ग के लिए न्याय की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन और मांगें हो रही हैं। सरकार ने तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जो गायक की मौत की जांच कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने रविवार शाम नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी पहलों और प्रमुख विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें असम में वर्तमान में चल रही कई कल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने असम के विकास पथ को मज़बूत करने के लिए श्री शाह के निरंतर मार्गदर्शन और अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित