शिवपुरी , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रख्यात बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आज कहा कि अब आने वाले दिनों में वे उन राज्यों में और उन स्थानों पर जाएंगे, जहां हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि वे अब पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के उन क्षेत्र में जाएंगे, जहां हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे देश की संसद में नहीं जाना चाहते, वे अपने देश के हिंदुओं के दिलों में जाना चाहते हैं और देश में हिंदुत्व को मजबूत करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में जो आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें पढ़े-लिखे डॉक्टर भी शामिल थे, यह उनकी बौखलाहट है।
उन्होंने कहा कि उनके धर्म गुरुओं को देश में आतंकवादी नहीं, अब्दुल कलाम बनने की शिक्षा देना चाहिए।
पंडित शास्त्री ने कहा कि शिवपुरी में 24 नवंबर से उनकी कथा प्रारंभ हुई है। उन्होंने दावा किया कि यह पहली कथा है, जिसमें उन्होंने वीआईपी प्रथा समाप्त कर दी है। कथा स्थल पर 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर जगह मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शिवपुरी एक विशेष जिला है, यह शिवजी के नाम पर बना है। यहां एक शिवलोक की स्थापना जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होना चाहिए, जिसमें 108 फुट से ऊंची शिवजी की प्रतिमा स्थापित होना चाहिए। इस जिले को पर्यटन के नक्शे पर अभी तक उचित स्थान देश में नहीं मिला है, वह आवश्यक है। बहुत से पर्यटन होने के कारण यह पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित