भीलवाड़ा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेड़लिया गांव में राजू गाडरी की 25 वर्षीय पत्नी सीमा सुबह करीब आठ बजे कृषि कार्य के लिए खेत पर गई थी। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया । कुछ समय बाद ही सीमा की तबीयत बिगड़ने लगी।

पुलिस ने बताया कि परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद से उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित