जशपुरनगर/कोंडागांव , नवंबर 26 -- देशभर में बुधवार को 75वें संविधान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के जशपुर और कोंडागांव जिलों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का स्वर अलग-अलग मंचों से एक ही भाव में मुखर हुआ। जशपुरनगर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, पुलिस उपाधीक्षक परिजात मिश्रा और कार्यालयीन स्टाफ ने एक स्वर में यह संकल्प दोहराया कि भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने की भावना उनके सार्वजनिक कर्तव्य का मूल आधार रहेगी तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका आचरण सदैव संविधान-सम्मत होगा। पुलिस बल की ओर से ली गई यह प्रतिज्ञा केवल शब्दों का औपचारिक पाठ नहीं थी, बल्कि उसे कर्तव्य-बोध से जोड़ा गया एक सामूहिक पुनःसंकल्प के रूप में देखा गया, जिसमें जवानों ने प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के आदर्शों को अपने आचरण और पेशेवर दायित्व में लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशिमोहन सिंह ने कहा, "संविधान पुलिस की कार्यशैली का मार्गदर्शक और नागरिक-राज्य विश्वास की सबसे मजबूत डोर है।" उन्होंने उपस्थित बल को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की सुरक्षा कानून प्रवर्तन से आगे बढ़कर संवैधानिक आत्मा के सम्मान से भी सुनिश्चित होती है।

दूसरी ओर कोंडागांव जिला मुख्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर सर्व अनुसूचित जाति वर्ग, जनजाति पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के संयुक्त मंच पर लोकतांत्रिक चेतना से परिपूर्ण सामूहिक संविधान उत्सव आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से की गई। इसके उपरांत उपस्थित समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और संरक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और संविधान निर्माण की मूल भावना पर अपने उद्गार साझा किए।

इस मंच पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के अध्यक्ष धंसराज टंडन ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित