जशपुर , दिसम्बर 01 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से धान परिवहन करते एक पिकअप वाहन को जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र तलाशी अभियान चलाया और पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-07-एम-9272 को जब्त कर लिया। चालक पुलिस को देख वाहन को तेजी से वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। चालक के असामान्य व्यवहार पर संदेह होने के बाद चौकी पंडरा पाठ पुलिस ने तुरंत पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी ली।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक,जांच के दौरान पिकअप वाहन में बोरियों में भरा 10 क्विंटल धान लदा मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर चालक ने अपना नाम आनंद यादव (30 )बताया और वाहन का मालिक भी स्वयं को बताया। पुलिस ने जब धान से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग की, तो चालक कोई भी आवश्यक कागज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। दस्तावेज़ के अभाव में पुलिस ने पिकअप वाहन और धान की बोरियों को मौके पर ही जप्त कर अग्रिम कार्यवाही और जांच के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया। धान कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित