जशपुर , नवंबर 19 -- छत्तीसगढ के जशपुर थाना तुमला अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र में दो गुमशुदा युवकों के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में दोनों युवकों के शव एक डेम से बरामद किए गए थे, जबकि घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला ग्राम सेरमाटोली निवासी दिलीप राम खड़िया (23) और विलियम कुजूर (31) के गुम होने से जुड़ा है, जिनकी सूचना परिजनों द्वारा 14 दिसंबर को थाना तुमला में दर्ज कराई गई थी।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक 12 दिसंबर को ग्राम डांगबंधी के जंगल की ओर शिकार करने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल क्षेत्र, आसपास के गांवों और परिजनों से पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डांगबंधी निवासी आयटू लोहार की गतिविधियां संदिग्ध हैं। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर जंगली सूअर को मारने के लिए अरहर के खेत में खुले बिजली के तार बिछाए थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से दिलीप खड़िया और विलियम कुजूर की मौत हो गई। घटना के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनों शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डेम में फेंक दिया गया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने डेम से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक रिपोर्ट में मृत्यु का कारण करंट से झुलसना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी आयटू लोहार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 238 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित