जशपुर, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस के चल रहे 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत गौ तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी इमरान खान (24) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम सारंगडांड का है, जहाँ 21 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन में चार गौ वंशों को बेरहमी से ठूंसकर ले जाया जा रहा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में वाहन के खराब होने के कारण आरोपी मौका छोड़कर फरार हो गए थे, लेकिन चार गौ वंशों को मुक्त कराया गया और वाहन जब्त कर लिया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चले अभियान के तहत मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी इमरान खान का सुराग लगाया गया। पुलिस टीम ने लोदाम क्षेत्र के साईं टांगर टोली में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने सूरजपुर नवापारा से गौ वंश खरीदकर झारखंड ले जाने की बात स्वीकार की।
एसपी सिंह ने बताया, "गिरफ्तार आरोपी एक आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ लोदाम, दुलदुला व नारायणपुर में पूर्व में भी गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं। मामले के अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है।"आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा और जिले में गौ तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित