नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि जल जीवन मिशन को ज्यादा प्रभावी और बेहतर बनाने के लिए इसकी निगरानी, पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से पेयजल और स्वच्छता विभाग उन्नत ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के मॉड्यूल के प्रदर्शन तथा जमीनी स्तर पर सेवा वितरण और स्थिरता को मजबूत करने के वास्ते कई हफ्तों का गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस विचार विमर्श के समापन पर विभाग ने आज कहा कि यह प्रयास ग्रामीण जल प्रशासन में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अशोक के.के.मीणा ने कहा कि नया आरपीडब्ल्यूएसएस मॉड्यूल जल जीवन मिशन के तहत पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता की आधारशिला के रूप में काम करेगा।

उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पूर्ण डेटा अखंडता और कवरेज सुनिश्चित करते हुए नवंबर तक इसके निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित