भोपाल , नवंबर 23 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का विचारपुर गांव, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मिनी ब्राजील' की उपाधि दी थी, एक बार फिर चर्चा में है। जर्मनी के एफसी इंगोलश्टाट 04 क्लब के सीईओ डाइटमर बायर्सडॉर्फर और तकनीकी कोच मैनुअल शेफ़र शहडोल पहुंच गए हैं। दोनों 24 नवंबर को विचारपुर के उन खिलाड़ियों से इंटरैक्शन करेंगे, जिन्होंने हाल ही में जर्मनी में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

जर्मनी में विचारपुर के पांच खिलाड़ियों सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा और मनीष घसिया तथा कोच लक्ष्मी सहीस को अक्टूबर 2023 में क्लब की स्किल्स लैब, स्पोर्ट्स सेंटर और फुटबॉल क्लीनिक्स में उन्नत प्रशिक्षण दिया गया था।

सीईओ बायर्सडॉर्फर और कोच शेफ़र ने फिटनेस, पोज़िशनल अवेयरनेस, बॉल कंट्रोल, पासिंग, शूटिंग, डिफेंसिव स्ट्रक्चर और उच्च दबाव में निर्णय क्षमता जैसी आधुनिक फुटबॉल तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया। अब शहडोल में वे प्रशिक्षित खिलाड़ियों की प्रगति की समीक्षा और आगे के प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन देंगे।

प्रधानमंत्री के 'मन की बात' में मिले उल्लेख के बाद विचारपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। जर्मन कोचों का शहडोल पहुंचना ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों की प्रतिभा को वैश्विक फुटबॉल से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शहडोल दौरे के बाद दोनों विशेषज्ञ 24 नवंबर को भोपाल में टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात और प्रशिक्षण सत्र भी लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित