वाराणसी , अक्टूबर 15 -- करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का पर्याय पतित पाविनी गंगा को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिये अब जर्मनी के पर्यटक भी लोगों को जागरुक करने के अभियान में जुट गये हैं।
दीपावली से पहले और बाद में अक्सर लोग घर में पूजन के बाद बची हुई मूर्तियों और पूजन सामग्री को गंगा में विसर्जित कर देते हैं। बुधवार को मणिकर्णिका घाट पर नमामि गंगे ने वाराणसी नगर निगम के साथ मिलकर गंगा और उसकी सहायक नदियों में बासी पूजन सामग्री व गंदगी न बहाने का संदेश दिया। इस दौरान काशी घूमने आए जर्मनी के पर्यटकों ने भी गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित