पौड़ी गढ़वाल , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत जयहरी में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

विकासखंड सभागार में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने की। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से कुल 163 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली। उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं की पूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी दी जाए तथा पात्र लाभार्थियों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शासन-प्रशासन की सेवाओं को सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को त्वरित और सहज रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

शिविर में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। शिकायतें मुख्यतः सड़क, पेयजल, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, वन एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रहीं।

नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। उद्यान विभाग द्वारा 22 लाभार्थियों, कृषि विभाग द्वारा 27 किसानों, पशुपालन विभाग द्वारा 60 पशुपालकों को विभिन्न सेवाएं एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। आयुर्वेदिक विभाग ने 20 लोगों तथा स्वास्थ्य विभाग ने 31 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। वहीं राजस्व विभाग ने मौके पर ही एक शिकायत का निस्तारण किया तथा समाज कल्याण विभाग ने दो लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, ग्राम प्रधान जयहरी प्रगति रावत, ग्राम प्रधान बोंठा विनय कुकशाल, ग्राम प्रधान सारी तल्ली बिपिन गौड़, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. विवेक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडाउन लेफ्टिनेंट कर्नल (अ.प्रा.) वी. पी. भट्ट, बीडीओ जयहरीखाल रवि सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. अंशु भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित