जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम ग्रेटर द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनज़र विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को संवारने एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है।

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डा गौरव सैनी के निर्देश के बाद समस्त जोनों-वार्डों में सफाई, प्रकाश, अग्निशमन से संबंधित सभी टीमें शहर को स्वच्छ-सुंदर करने के लिए तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। डा सैनी ने बताया कि आगामी पंचदिवसीय दीपोत्सव के मद्देनज़र समस्त जोनों-वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। इस क्यूआरटी टीम में जोन उपायुक्त, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित 20 से अधिक सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। मंगलवार को झोटवाड़ा जोन में क्यूआरटी टीम द्वारा 200 फीट बाइपास सर्विस लेन में दो ट्रॉली कचरा इकट्ठा कर सफाई की गई। इसके साथ ही स्वच्छता प्रहरी टीमों द्वारा भी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

दीपावली पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक अग्नि दुर्घटना न हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास करने, समुचित संसाधनों, फायर स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत शाखा द्वारा भी मिशन मोड पर कार्य कर पिछले महीने में हैल्पलाइन पर प्राप्त 7861 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें 7813 शिकायतें निस्तारित कर दी गई। साथ ही विद्युत शाखा द्वारा रोजाना रात्रिकालीन निरीक्षण कर बंद लाइटों, सर्किटों को तत्परता से दुरुस्त करवाने का कार्य भी कराया जा रहा है। अब तक नई लाईट लगाने के लिए 3.76 करोड़ रुपये की लागत से 11 हजार 477 नई लाईटें लगाने के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। जिसमें से 6000 एलईडी लाईटें नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में लगायी जा चुकी हैं। शेष लाईट्स लगाने का कार्य प्रगतिरत है।

गैराज शाखा द्वारा भी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है। दीपावली पर्व पर आमजन घरों की सफाई कर रहे हैं, जिसके कारण अधिक कचरा भी घरों से निकल रहा है। जिसके लिए दो पारियों में करीब 35 यूनिट (जेसीबी, डंपर-टै्रक्टर-ट्रॉली) को लगाया गया है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था मजबूत हो सके और सड़कों पर कचरा ओपन डिपो न बने।

डा सैनी ने आमजन से अपील की है कि दीपावली पर्व पर घरों में सफाई के दौरान निकले अनुपयोगी सामान जो किसी अन्य जरूरतमंद के काम आ सकता है, उसे मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों पर जमा करायें। जिससे इस त्यौहार पर उन ज़रूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित