जयपुर , नवंबर 28 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में 30 नवंबर को होने वाली दसवीं वेंदाता पिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय बिब एक्सपो शुरू हुआ।

जयपुर के गोपालपुरा स्थित सी के बिड़ला अस्पताल मैदान में यह एक्सपो शुरू हुआ। यह पहल वेदांता के फ्लैगशिप सोशल इम्पैक्ट प्रोजेक्ट नंद घर के साथ मिलकर, बच्चों में कुपोषण को खत्म करने और पूरे भारत में नये तरीके से आंगनवाड़ियों के ज़रिए बचपन को हेल्दी बनाने के मकसद को लेकर की गयी है, जो बचपन की शिक्षा, न्यूट्रिशन, हेल्थकेयर और स्किल डेवलपमेंट देती हैं।

इस साल के एडिशन में इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर को वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन-2025 की इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर बनाया गया है जो 30 नवंबर को सुबह सात बजे महल रोड, एनआरआई स्क्वायर प्रताप नगर से मैराथन को रवाना करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित