जयपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर दो बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निलंबित कर दिया गया हैं।

सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गौरव बांकावत ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथरोई जिला जयपुर के वरिष्ठ अध्यापक महेश कुमार शर्मा एवं राजीकय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क जयपुर, के सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक गर्ग को स्थाई बीएलओ एवं सुपरवाईजर नियुक्त किया गया था।

श्री बांकावत ने बताया कि इनकार्मिकों द्वारा ना तो निर्वाचन कार्यालय में अपनी उपस्थिति प्रस्तुत की गई एवं ना ही अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया। इन कार्मिकों द्वारा चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। जिससे निर्वाचन का कार्य बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना एवं राष्ट्रीय महत्ता के कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता के चलते इन दोनों कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित