जयपुर , जनवरी 28 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जयपुर डिस्कॉम धौलपुर के अधीक्षण अभियन्ता (ओएण्डएम) राजेश कुमार वर्मा और उनके कार्यालय के टेक्नीशियन प्रथम नरेन्द्र कुमार को एक मामले में पौने दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत की कि श्री वर्मा अपने मातहत नरेन्द्र कुमार से मिलीभगत कर उससे उसको निलम्बन उपरान्त बहाल करने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रहे है।

इस पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रामेश्वर सिह के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक एसीबी धौलपुर जगदीश भारद्वाज द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए परिवादी से इस मांग के अनुसरण में रिश्वत केपौने दो लाख रुपए बुधवार को परिवादी से श्री नरेन्द्र कुमार द्वारा अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय धौलपुर में बुलाकर प्राप्त करना एवं प्राप्त की गई पौने दो लाख रुपए की रिश्वत राशि उसके कब्जे से बरामद होने एवं रिश्वत राशि प्राप्ती बाबत श्री नरेन्द्र कुमार द्वारा जरिये फोन अधीक्षण अभियन्ता को बताये जाने पर सहमति देने पर दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

एसीबी के पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिह के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित