Cancelled trains to resume operations in Jammu Division in sixth phaseजम्मू , अक्टूबर 29 -- हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू संभाग में स्थगित की गई ट्रेनों का परिचालन छठे चरण में फिर से शुरू होगा।

रेलवे प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर रेलवे के जम्मू संभाग में लगातार बारिश और जलभराव के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ को गंतव्य से पहले ही समाप्त करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि संभागीय अधिकारी समय-समय पर विभिन्न खंडों की समीक्षा कर रहे हैं और ट्रेन सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, और समय-समय पर ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस तीन नवंबर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पांच नवंबर से, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन एक नवंबर से और श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा दो नवंबर से पुनः संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित