जम्मू , दिसंबर 24 -- जम्मू कश्मीर में सेना की एक इकाई के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई है। रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को यहाँ यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सांबा में तैनात सेना की एक इकाई के जेसीओ को जम्मू में ड्यूटी के दौरान गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए थे। दुर्भाग्यवश कर्तव्य पालन के दौरान लगी इन चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित