जम्मू , दिसंबर 23 -- जम्मू पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर बहू फोर्ट पुलिस स्टेशन की टीम ने नरवाल रेलवे क्रॉसिंग पर एक चेकपॉइंट स्थापित किया। इसी दौरान जम्मू के रहने वाले विशाल को गिरफ्तार किया गया, जो मूल रूप से लुधियाना का है।तलाशी में उसके पास से 275 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बहू फोर्ट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है। जांच के दौरान मामले में पहले से मौजूद कड़ियों को जोड़ा गया, जिसके बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की गयी। आरोपियों की पहचान गोगी और उसकी पत्नी रीमा के रूप में हुई है। दोनों जम्मू के राजीव नगर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि अग्रिम जांच के दौरान दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और 55 ग्राम हेरोइन एवं एल्युमिनियम फॉइल पैकेजिंग सामग्री बरामद की गयी। आरोपियों की पहचान सोहेल उर्फ काटो और रॉकी सिंह के रूप में हुई है। इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 345 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित