श्रीनगर , अक्टूबर 30 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एवं विधायक वहीद पारा ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है।उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को एक लाख नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आयी जम्मू-कश्मीर सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही।
उन्होंने गुरुवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, " एक साल पहले सत्ता में आयी जम्मू-कश्मीर सरकार ने बेरोज़गार युवाओं को एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इस सरकार ने अपने युवाओं को निराश किया है। आज बेरोज़गारी दर 32 प्रतिशत है, जो देश में सबसे ज़्यादा है।"उनका कहना है, " प्रत्येक आंकड़े के पीछे एक टूटे हुए वादे, एक अधूरे भविष्य और निराशा में डूबी एक पूरी पीढ़ी की कहानी छिपी है।"श्री पारा ने एक पोस्ट में कहा, " विभिन्न विभागों में 2,960 राजपत्रित पद, 14,493 अराजपत्रित पद और कुल 17,453 सरकारी नौकरियां के पद रिक्त हैं।"उन्होंने कहा कि अकेले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 7,285 पद रिक्त हैं, इसके बाद वित्त, बिजली और उद्योग विभागों का स्थान आता है। ये सिर्फ़ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि उन हज़ारों शिक्षित युवाओं के लिए एक बर्बाद हुआ अवसर है, जो वर्षों से उन भर्ती परीक्षाओं का इंतज़ार कर रहे हैं, जो कभी आती ही नहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित