श्रीनगर , अक्टूबर 11 -- जम्मू कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीनगर में भूमि अदला-बदली घोटाले का खुलासा किया है जिसमें उच्च सुरक्षा वाले गुपकार क्षेत्र का एक बेशकीमती भूखंड भी शामिल है ।

अधिकारियों ने कथित तौर पर इस भूखंड की अवैध अदला-बदली को मंजूरी दी, जिस कारण केंद्रशासित प्रदेश के खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।

एसीबी के मुताबिक साल 2014-15 में भूमि की अदला-बदली की गयी, उस दौरान गुपकार क्षेत्र में रक्षा आयुध के स्वामित्व वाली भूमि का एक टुकड़े को उच्च मूल्य वाले एक भूखंड के लिये बदल दिया गया था। इस भूखंड के असली मालिक अपने हक के लिये राजस्व विभाग गये, लेकिन फाइल सालों से लटकी रही।

इसके बाद, अधिकारियों ने कथित तौर पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस क्षेत्र को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के लिए कॉलोनी के रूप में विकसित करने की योजना बनायी। बाद में जब संरक्षक और राजस्व विभागों ने मामले की जाँच की तो आधिकारिक रिकॉर्ड में साफ तौर पर लिखा था कि जमीन का पट्टा रक्षा संपदा विभाग के पास था। हालांकि कथित तौर पर इन तथ्यों का उल्लंघन करते हुए दस्तावेजों को मंजूरी दी गयी, जिससे भूमि की अदला-बदली आसान हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित