जम्मू , नवंबर 27 -- जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को रामबन जिले में संगठित पशु तस्करी और अवैध संपत्ति जमा करने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की।

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसबी) अरुण गुप्ता ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एक मामले की जांच के बाद की गई कार्रवाई में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत यह कुर्की की गई है।

एसएसपी ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी व्यक्तियों ने लगातार पशु तस्करी की गतिविधियों से असामान्य रूप से अधिक संपत्ति अर्जित की थी और बाद की जांच में पुष्टि हुई कि आरोपियों द्वारा खरीदे गए तीन वाहन सीधे अपराध की आय से जुड़े थे।

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय से कुर्की आदेश प्राप्त किए तथा कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में, अरबाज खान, परवेज़ खान और मोहम्मद शफी के स्वामित्व वाले वाहनों को कुर्क कर लिया गया। ये सभी रामबन जिले के चंबा सेरी इलाके के रहने वाले हैं। कुर्क किए गए वाहनों का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित