श्रीनगर , अक्टूबर 02 -- जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा उप-जिले में पुलिस ने क्रालगुंड के पालपोरा गांव में एक आतंकी हैंडलर की संपत्ति को जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि 2011 में क्रालगुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि पालपोरा निवासी नजीर अहमद गनई वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में है और वहीं से अपने इशारे पर क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को निर्देशित करने और संचालित करने में सक्रिय रूप से शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित